रिपोर्ट:आकाश कुमार
Madhepura:मुरलीगंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पिछले डेढ़ महीने से ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है। यह भीड़ मुख्य रूप से केवाईसी अपडेट अभियान और जीविका दीदियों के खातों में सरकारी राशि आने के कारण है। बैंक कर्मचारी इस भीड़ के बावजूद ग्राहकों को सुचारु रूप से नगद भुगतान सुनिश्चित कर रहे हैं।

बैंक ऑफ इंडिया, मुरलीगंज शाखा द्वारा पिछले डेढ़ माह से गांवों में री-केवाईसी और सी-केवाईसी करवाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में खाताधारकों के केवाईसी विवरण अपडेट किए जा रहे हैं।
सम्बंधित ख़बरें





इसी क्रम में, सरकार ने जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपये की राशि भेजी है। इस कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में लाभार्थी बैंक परिसर में पैसा निकालने के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई देते हैं। बैंक कर्मचारी इस भीड़ को व्यवस्थित कर ग्राहकों को नगद निकासी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। बैंक प्रबंधन का प्रयास है कि कोई भी ग्राहक बिना भुगतान के वापस न लौटे।
बैंक में मौजूद कुछ खाताधारकों ने बताया कि भारी भीड़ के बावजूद बैंक कर्मचारी ग्राहकों को नगद भुगतान कर उनकी परेशानी दूर करते हैं। शाखा प्रबंधक कुणाल किशोर ने इस संबंध में कहा कि इतनी भीड़ होने के बावजूद सभी कर्मचारी यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई भी ग्राहक बिना निकासी किए वापस न जाए।







