Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Supoul:बकरीद पर्व को ले अनुमंडल प्रशासन अलर्ट/एसडीओ खुद सड़क पर उतरकर अतिसंवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर रही है।

रिपोर्ट:पप्पू आलम, सुपौल 

Supoul:त्रिवेणीगंज:बक़रीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार अलर्ट मोड पर है.अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के छातापुर सिद्दीकी चौक ,रामपुर महद्दीपुर जामा मस्जिद चौक ,जैस अतिसंवेदनशील इलाके में पहुंच कर बुद्धिजीवी लोगों से सीधा संवाद कर आगामी त्यौहारों विशेष रूप से बकरीद के अवसर पर आपसी सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में शांति एवं सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्यौहार में किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरूआत न की जाए, जिसक प्रकार से और जिस जगह पर विगत वर्षो में बकरीद के दौरान कुर्बानियां दी जाती रही हैं उसी को कायम रखना है, उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दी जाए, तथा कोई भी कुर्बानी खुले में न हो, एसडीएम ने समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि त्यौहार के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें, जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए,उन्होंने कहा कि धार्मिक सवेंदनशील मामलों में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ अनुमंडल प्रशासन व पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी, एसडीओ ने सभी को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण एवं आपसी भाई-चारे के साथ एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए मनाये जाने की अपेक्षा व्यक्त किया तथा कहा कि किसी भी सम्भावित समस्या की दशा में तत्काल स्थानीय थाने अथवा सम्बंधित अधिकारी को तुरन्त सूचित करें, जिसका अविलम्ब निराकरण कराया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post