Marquee Tag
Mdp Live News में आप सभी का स्वागत है , विज्ञापन सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें - 9801981436..

---Advertisement---

ginni

Supoul:प्रखंड समन्वयक की हड़ताल से बढ़ी आमजनों की परेशानी,मांगों की पूर्ति नहीं होने तक जारी रहेगी अनिश्चितकालीन हड़ताल:बीसी रुबी।

रिपोर्ट: पप्पू आलम

Supoul:(त्रिवेणीगंज) प्रखंडों में कार्यरत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. बता दें कि बीते 7 अप्रैल से प्रखंड समन्वयक ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की थी, आज हड़ताल के नाववे दिन चल रहा है, परंतु सरकार की नींद अब तक नहीं खुली है,इस कारण शौचालय निर्माण सहित स्वच्छता अभियान से जुड़े अन्य कार्य बाधित हो गये हैं. प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अपनी मांगों पर डटे हुए हैं, उन लोगों का कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगों की पूर्ति नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी, इस संबंध में त्रिवेणीगंज प्रखंड के स्वच्छता समन्वयक रुबी कुमारी ने बताया कि प्रखंड समन्वयक संघ के आह्वान पर जिले के सभी प्रखंडों के समन्वयकों ने हड़ताल शुरू की है. जिसकी जानकारी वरिय अधिकारी को भी दी गई है, उन्होंने बताया कि प्रखंड समन्वयकों की प्रमुख मांगों में मानदेय का पुनरीक्षण, सेवाकाल को बिना शर्त 60 वर्ष तक करने, पद प्रत्यर्पण की सुविधा, अनुभव आधारित फिटमेंट, प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव), दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में लाभ, गृह जिला या निकटतम जिला में पदस्थापन, वित्तीय अधिकार, लैपटॉप नीति का लाभ, अभिलेखों के संरक्षण का अधिकार, दंडात्मक कार्रवाई पर रोक, अतिरिक्त कार्य के लिए भत्ता, और विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों के लिए पुनर्नियुक्ति पर रोक शामिल हैं. कहा कि जब तक उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक प्रखंड समन्वयक संघ के निर्णय पर हड़ताल पर रहेंगे, वहीं सरकार को चेतावनी दी कि जब तक मांगों की पूर्ति नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

---Advertisement---

WhatsApp Image 2024-12-07 at 4.51.09 PM

LATEST Post